आफताब से मिलने किशनगंज गये परिजन

भागलपुर: नवंबर माह के आखिरी सप्ताह में गायब मेडिकल छात्र आफताब के किशनगंज थाना क्षेत्र में मिलने से उसके स्थानीय मोगलपुरा (हुसैनाबाद) स्थित परिजन के घर में खुशी का माहौल है. अचानक बेंगलुरु जाते समय अगवा छात्र आफताब की तलाश उसके परिजन काफी दिनों से कर रहे थे. बताया जाता है कि आफताब के गायब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 8:27 AM

भागलपुर: नवंबर माह के आखिरी सप्ताह में गायब मेडिकल छात्र आफताब के किशनगंज थाना क्षेत्र में मिलने से उसके स्थानीय मोगलपुरा (हुसैनाबाद) स्थित परिजन के घर में खुशी का माहौल है. अचानक बेंगलुरु जाते समय अगवा छात्र आफताब की तलाश उसके परिजन काफी दिनों से कर रहे थे. बताया जाता है कि आफताब के गायब होने को लेकर परिजन पुलिस को भी सूचना दी थी, हालांकि संबंधित बबरगंज थाना क्षेत्र पुलिस ने मामले को लेकर कोई केस नहीं होने की बात कही है.

पुलिस को परिजनों ने बतायी कहानी

किशनगंज में आफताब के मिलने के बाद उसके परिजनों ने पुलिस को बताया कि आफताब के ही मोहल्ले में कोई व्यक्ति अपनी लड़की की शादी आफताब से कराना चाहता है. इस मामले को लेकर तब नाटकीय मोड़ आया, जब बेंगलुरु मेडिकल के अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे छात्र आफताब गायब हो गया. ट्रेन से जाने के दौरान ही उसके रहस्यमय परिस्थिति में गायब होने के बाद उसके परिजन चिंतित हो गये. उसके परिजन संबंधित व्यक्ति के नजदीकी पर दबाव बनाने लगे. साथ ही पुलिस की भी मदद ली. बताया जाता है कि आफताब तथा संबंधित लड़की के बीच के मामले की चर्चा मोहल्ले में भी है. आफताब के पिता एनटीपीसी कहलगांव में काम करते हैं तथा वह भी वहीं रहता है.

दोस्तों पर था शक की जा रही थी खोज

सोमवार को आफताब के किशनगंज में मिलने के बाद उसके स्थानीय मोगलपुरा (हुसैनाबाद) के घर पर परिजनों में खुशी है. उसके घर के सदस्यों ने बताया कि कई दिनों से आफताब के गायब होने से वे काफी चिंतित थे तथा उसकी खोजबीन बड़े ही जोर-शोर से की जा रही थी. उसके दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही थी. उन्होंने हालांकि, आफताब के किसी लड़की से प्रेम-प्रसंग आदि की चर्चा पर बात नहीं की.

Next Article

Exit mobile version