बैंक से आधार कार्ड जुड़ने की मिलेगी जानकारी
भागलपुर: एलपीजी की सब्सिडी सीधे उपभोक्ताओं के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए आधार कार्ड को बैंक खातों से जोड़ा जा रहा है. आधार कार्ड बैंक खातों से जोड़ा गया है या नहीं, इसकी जानकारी लेना चाहते हैं, तो अब बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उपभोक्ता जहां चाहे, वहां से सीधे मोबाइल से […]
भागलपुर: एलपीजी की सब्सिडी सीधे उपभोक्ताओं के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए आधार कार्ड को बैंक खातों से जोड़ा जा रहा है. आधार कार्ड बैंक खातों से जोड़ा गया है या नहीं, इसकी जानकारी लेना चाहते हैं, तो अब बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उपभोक्ता जहां चाहे, वहां से सीधे मोबाइल से इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए उपभोक्ताओं को डेढ़ से दो रुपये का मामूली चार्ज देना पड़ेगा. चार्ज मोबाइल ऑपरेटर के अनुसार तय किया गया है.
ऐसे पता करें आधार नंबर बैंक से जुड़ा या नहीं : आधार नंबर बैंक खाते से जुड़ा या नहीं, इसकी जानकारी के लिए उपभोक्ताओं को अपने मोबाइल पर *99*99 डायल करना होगा. इसके बाद मोबाइल स्क्रीन पर बॉक्स डिसप्ले होगा. इसमें 12 अंकों का आधार नंबर डाल कर ओके करना पड़ेगा. आधार नंबर सही है यह पुष्टि करने के लिए एक डायल करना होगा. इसके बाद मोबाइल पर आधार कार्ड के बैंक से जुड़े होने की जानकारी मिलेगी. इस मैसेज में यह भी बताया जायेगा कि किस बैंक से किस तारीख में आधार कार्ड जुड़ा है.
हरेक मोबाइल ऑपरेटर पर है सुविधा : बीएसएनएल समेत हरेक मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर पर यह सुविधा मिलेगी. लेकिन, सभी के लिए चार्ज अलग-अलग लिया जायेगा. यह सेवा सभी मोबाइल ऑपरेटर ने एक साथ शुरू की है.
एसबीआइ : नेट बैंकिंग के जरिये खाता से आधार कार्ड जोड़ना हुआ आसान
बिना बैंक गये बैंक खाता से आधार कार्ड को भी जोड़ सकते हैं. आप अगर नेट बैंकिंग यूजर हैं, तो यह सुविधा मिलेगी. एसबीआइ ने नेटबैंकिंग के जरिये आधार कार्ड को बैंक खाता से जोड़ने की सुविधा दे रही है.
ऐसे जोड़ सकते हैं नेट बैंकिंग के जरिये आधार कार्ड
एसबीआइ नेट बैंकिंग को लॉग इन करना होगा. इसके बाद माई अकाउंट में जाना होगा. वहां आधार नंबर को लिंक करने का ऑप्सन मिलेगा. क्लिक करने के साथ ही पेज खुलेगा. इसमें खाता संख्या, मोबाइल नंबर एवं आधार नंबर डालने होंगे. सबमिट करने के साथ ही बैंक खाता से आधार नंबर जुड़ने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.