एमएस कॉलेज : कर्मचारी भविष्य निधि लागू कराने का संकल्प
-लगभग एक करोड़ रुपये भविष्य निधि खाते में जमा करने के आदेश से खुशीवरीय संवाददाता भागलपुरमहादेव सिंह कॉलेज की कोर कमेटी ने इस बात की खुशी व्यक्त की है कि अब कॉलेज के 177 कर्मियों को कर्मचारी भविष्य निधि का लाभ मिल पायेगा. कमेटी के सदस्य डॉ आनंद कुमार मिश्रा ने बताया कि जनवरी के […]
-लगभग एक करोड़ रुपये भविष्य निधि खाते में जमा करने के आदेश से खुशीवरीय संवाददाता भागलपुरमहादेव सिंह कॉलेज की कोर कमेटी ने इस बात की खुशी व्यक्त की है कि अब कॉलेज के 177 कर्मियों को कर्मचारी भविष्य निधि का लाभ मिल पायेगा. कमेटी के सदस्य डॉ आनंद कुमार मिश्रा ने बताया कि जनवरी के पहले सप्ताह में इसे लागू नहीं किया गया, तो महाविद्यालय कर्मी आंदोलित हो जायेंगे. डॉ मिश्रा ने बताया कि कर्मचारी भविष्य निधि के सहायक आयुक्त के फैसले को अक्षरश: पालन करने के लिए तीन जनवरी अंतिम तिथि मानी गयी है. जांच पदाधिकारी दिनेश मिश्रा ने 24 सितंबर को इपीएफ कटने के मामले की जांच की थी. जांच के क्रम में पाया गया था कि 177 कर्मी का इपीएफ नहीं कटता है. नियमानुसार जिस संस्थान में 20 से अधिक कर्मी कार्यरत हैं, उन कर्मियों का इपीएफ कटना आवश्यक है. उन्होंने बताया कि महाविद्यालय ने अपना पक्ष रखते हुए महादेव सिंह कॉलेज को इपीएफ के दायरे से बाहर बताया था. जांच पदाधिकारी ने वर्ष 2009 से 2014 तक में लगभग एक करोड़ पांच लाख पैंसठ हजार रुपये का बकाया सुनिश्चित किया. इसे जमा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने शासी निकाय के अध्यक्ष से कर्मियों के हित में उक्त फैसले को लागू करवाने की मांग की है.