उच्च विद्यालय अकबरपुर में साइकिल राशि वितरित

कहलगांव. प्रखंड के सदानंदपुर बैसा स्थित उच्च विद्यालय अकबरपुर में पंचायत की उपसरपंच उषा देवी की मौजूदगी में नौवीं कक्षा के छात्रों के बीच साइकिल राशि का वितरण किया गया. प्रधानाध्यापक योगेश प्रसाद चौधरी ने बताया कि 129 छात्र-छात्राओं के बीच 25-25 सौ रुपये का वितरण किया गया. ठिठुरते लोगों को कंबल दियाकहलगांव. कहलगांव रेलवे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 9:03 PM

कहलगांव. प्रखंड के सदानंदपुर बैसा स्थित उच्च विद्यालय अकबरपुर में पंचायत की उपसरपंच उषा देवी की मौजूदगी में नौवीं कक्षा के छात्रों के बीच साइकिल राशि का वितरण किया गया. प्रधानाध्यापक योगेश प्रसाद चौधरी ने बताया कि 129 छात्र-छात्राओं के बीच 25-25 सौ रुपये का वितरण किया गया. ठिठुरते लोगों को कंबल दियाकहलगांव. कहलगांव रेलवे स्टेशन पर वार्ड पार्षद सह लोजपा जिला उपाध्यक्ष राजकुमार सरसहाय के सहयोग से जदयू कार्यकर्ता राजीव कुमार सिन्हा, समाजसेवी नसीमुद्दीन तथा नीरज कुमार गुप्ता ने गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया. इधर इस कड़ाके की ठंड में कहीं भी अलाव नहीं जल रहा है और न ही सरकारी स्तर पर कंबल का वितरण किया गया है. सीओ ने बताया कि अंचल स्तर से वितरण के लिये कंबल या कपड़े उपलब्ध नहीं है.

Next Article

Exit mobile version