एनएसएस व्यक्तित्व निर्माण की अहम इकाई

– टीएनबी कॉलेज में विशेष शिविर के समापन पर बोले प्रतिकुलपतिफोटो : सुरेंद्रवरीय संवाददाता, भागलपुरटीएनबी कॉलेज में एनएसएस की ओर से आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन मंगलवार को समारोहपूर्वक किया गया. कॉलेज प्रशाल में आयोजित समारोह में प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने कहा कि व्यक्तित्व निर्माण की सबसे महत्वपूर्ण इकाई एनएसएस है. इससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 9:03 PM

– टीएनबी कॉलेज में विशेष शिविर के समापन पर बोले प्रतिकुलपतिफोटो : सुरेंद्रवरीय संवाददाता, भागलपुरटीएनबी कॉलेज में एनएसएस की ओर से आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन मंगलवार को समारोहपूर्वक किया गया. कॉलेज प्रशाल में आयोजित समारोह में प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने कहा कि व्यक्तित्व निर्माण की सबसे महत्वपूर्ण इकाई एनएसएस है. इससे जुड़े व्यक्ति को संपूर्णता मिलती है. कार्यक्रम समन्वयक डॉ जेपी नारायण ने कहा कि एनएसएस के द्वारा छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सकते हैं. प्राचार्य डॉ डीएन झा ने अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अनिरुद्ध कुमार ने शिविर में आयोजित कार्यक्रमों की संक्षिप्त रिपोर्ट पेश की. सांस्कृतिक परिषद की सचिव डॉ एसजेड खानम के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इसमें माहेरुख, डोना, ऋतु, आयशा, हसीना, वारिस, सुमित, धनंजय, रानी, मंगलम, प्रिया शिल्पी, आफताब, रूपम आदि ने भाग लिया. मंच संचालन डॉ डीएन चौधरी, राकेश, प्रिया भारती व अमरेंद्र झा ने किया. शिविर प्रभारी कुंदन कुमार,स्वयंसेवक सुमित, मिथुन, गुरुदत्त व मनीष के सक्रिय सहयोग की सराहना की गयी. धन्यवाद ज्ञापन जंतु विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ केसी मिश्रा ने किया. मौके पर डॉ फारुक अली भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version