-शहरवासियों को नये साल का तोहफा-प्याऊ निर्माण पर 1.67 करोड़ होगा खर्च- शहर में 10 हाइमास्ट लाइट भी लगेगा-सड़क व पुलिया निर्माण पर 2.23 करोड़ होगा खर्चमुख्य संवाददाता,भागलपुर नगर निगम क्षेत्र के सभी 51 वार्डों में प्याऊ का निर्माण होगा. नगर विकास एवं आवास विभाग ने निगम को 167.892 लाख रुपया स्वीकृत किया है. शहर में 10 हाइमास्ट लाइट के लिए 65 लाख रुपया उपलब्ध कराया गया है. मेयर दीपक भुवानिया ने बताया कि सोमवार को ही यह योजना स्वीकृत हुई है. नये साल में शहरवासियों के लिए यह सरकार की तरफ से उपहार है. जल्द ही निगम को राशि मिल जायेगी, उसके बाद काम शुरू होगा. आवागमन को सुलभ बनाने के लिए 2 करोड़ से अधिक की राशि से शहर में कई सड़कों तथा पुलिया का निर्माण होगा. इससे वार्ड 51 तथा 1 में पीसीसी, नाला व कलभर्ट का निर्माण होगा. सड़क निर्माण की मांगजिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष कुंजबिहारी झुनझुनवाला ने सूजागंज बाजार की मुख्य सड़क( डीएन सिंह रोड) के निर्माण की मांग मुख्यमंत्री से की है. श्री अग्रवाल ने कहा कि तीन दशक पहले इस सड़क का निर्माण हुआ था. उसके बाद इसकी मरम्मत तक नहीं हुई है. सड़क पूरी तरह जर्जर हो गयी है. जल्द से जल्द इस सड़क का निर्माण कराया जाये.
हर वार्ड में होगा प्याऊ का निर्माण
-शहरवासियों को नये साल का तोहफा-प्याऊ निर्माण पर 1.67 करोड़ होगा खर्च- शहर में 10 हाइमास्ट लाइट भी लगेगा-सड़क व पुलिया निर्माण पर 2.23 करोड़ होगा खर्चमुख्य संवाददाता,भागलपुर नगर निगम क्षेत्र के सभी 51 वार्डों में प्याऊ का निर्माण होगा. नगर विकास एवं आवास विभाग ने निगम को 167.892 लाख रुपया स्वीकृत किया है. शहर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement