profilePicture

आइसा ने रोकी ट्रेन स्टेशन चौक किया जाम

भागलपुर: आइबीपीएस (इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन) द्वारा बैंकिंग परीक्षाओं में छात्रों की अर्हता में बदलाव के निर्णय के विरोध में छात्र संगठन आइसा ने मंगलवार को स्टेशन चौक पर चक्का जाम कर दिया. मुख्य सड़क दो घंटे तक जाम रहा. इसके अलावा विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन भी 15 मिनट तक बाधित किया. जाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2013 10:13 AM

भागलपुर: आइबीपीएस (इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन) द्वारा बैंकिंग परीक्षाओं में छात्रों की अर्हता में बदलाव के निर्णय के विरोध में छात्र संगठन आइसा ने मंगलवार को स्टेशन चौक पर चक्का जाम कर दिया. मुख्य सड़क दो घंटे तक जाम रहा. इसके अलावा विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन भी 15 मिनट तक बाधित किया. जाम के दौरान प्रदर्शनकारियों व साइकिल व मोटर साइकिल सवारों के बीच स्टेशन चौक पर मामूली झड़प भी हो गयी. दिन के 10.35 मिनट पर आइसा के कार्यकर्ताओं ने स्टेशन चौक जाम कर दिया. प्रदर्शन कारी केंद्रीय सरकार के विरोध में नारे लगा रहे थे. आइबीपीए के नये नियम कानून को वापस लेने की मांग कर रहे थे.

इस दौरान प्रदर्शन कारी प्लेटफॉर्म संख्या एक से दिल्ली के लिए रवाना होनी वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस को रोक भी दिया. रेल पुलिस के समझाने बुझाने पर रेलवे ट्रक से हटे. हालांकि रेल ट्रक से हटाने को लेकर रेलवे पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच मामूली कहा सुनी भी हो गयी. लेकिन मामला तुरंत शांत कर लिया गया. स्टेशन मास्टर ने बताया कि प्रदर्शनकारियों के कारण विक्रमशिला एक्सप्रेस 15 मिनट लेट से खुली. वहीं छात्र संगठन आइसा की राज्य अध्यक्ष रिंकी ने कहा कि आइबीपीएस का नया नियम छात्रों को बैंक परीक्षा से वंचित करने का है. रोजगारी के क्षेत्र में छात्र -छात्रएं लिए बैंक एक सहारा था. जहां गरीब व मध्य परिवार के छात्र भी अपनी कड़ी मेहनत के बल पर बैंकों में नौकरी पा रहे थे.

लेकिन आइबीपीएस ने नया नियम बना कर छात्रों को बेरोजगारी की ओर ढकलना चाहती है. आइबीपीएस के यह फैसला छात्र -छात्रओं के अधिकारों, समानांतर व सामाजिक न्याय पर सबसे ताजा तरीन हमला है. आइबीपीएस के इस रवैये के खिलाफ आइसा बुधवार को सभी बैंकों के समक्ष प्रदर्शन करेगा. प्रदर्शन में संगठन के सदस्य गौरी शंकर, अंजनी, सुमन, ज्ञान रंजन लालू, सूरज, सुकेश, रोबिन, इंद्रदेव, अंजनी कुमारी, रूपेश, प्रवीण आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version