शिक्षक की मोटरसाइकिल चोरी
कहलगांव. उच्च विद्यालय अकबरपुर के शिक्षक शशांक सिंह की मोटरसाइकिल चोरी हो गयी है. स्कूल में साइकिल राशि वितरण के बाद श्री सिंह स्कूल के प्रधानाध्यापक योगेश प्रसाद चौधरी के घर शिव पार्वती नगर कॉलोनी गये थे. हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल (बीआर 10एम-5074) लगा कर वह घर के अंदर गये. जब बाहर निकले तो मोटरसाइकिल गायब […]
कहलगांव. उच्च विद्यालय अकबरपुर के शिक्षक शशांक सिंह की मोटरसाइकिल चोरी हो गयी है. स्कूल में साइकिल राशि वितरण के बाद श्री सिंह स्कूल के प्रधानाध्यापक योगेश प्रसाद चौधरी के घर शिव पार्वती नगर कॉलोनी गये थे. हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल (बीआर 10एम-5074) लगा कर वह घर के अंदर गये. जब बाहर निकले तो मोटरसाइकिल गायब थी. श्री सिंह ने बताया कि इसकी सूचना देने जब वह कहलगांव थाना गये, तो वहां मौजूद अधिकारी ने रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया.