पहली उड़ान पटना-भागलपुर
भागलपुर: स्काई फिशर एयरवेज लिमिटेड की पहली उड़ान पटना और भागलपुर के बीच होगी. बशर्ते सेटअप तैयार होने तक टेक ओवर एंड लैंडिंग के लिए भागलपुर जिला प्रशासन से एनओसी मिल जाये. क्योंकि स्काई फिशर एयरवेज लिमिटेड को पटना एयरपोर्ट पर पार्किग के लिए मुख्यमंत्री से अनुमति मिल गयी है. इससे पहले वाराणसी में पार्किग […]
भागलपुर: स्काई फिशर एयरवेज लिमिटेड की पहली उड़ान पटना और भागलपुर के बीच होगी. बशर्ते सेटअप तैयार होने तक टेक ओवर एंड लैंडिंग के लिए भागलपुर जिला प्रशासन से एनओसी मिल जाये.
क्योंकि स्काई फिशर एयरवेज लिमिटेड को पटना एयरपोर्ट पर पार्किग के लिए मुख्यमंत्री से अनुमति मिल गयी है. इससे पहले वाराणसी में पार्किग की अनुमति मिली है. उन्होंने बताया कि अगर सेटअप तैयार होने के एक माह के अंदर एनओसी नहीं मिली, तो एयरवेज कंपनी इंतजार नहीं करेगी.
पटना, गया व वाराणसी के बीच हवाई सेवा शुरू करा दी जायेगी. उन्होंने बताया कि हवाई सेवा शुरू करने के लिए राज्य प्राधिकारी से अनुमति प्राप्त की गयी है. पटना से भागलपुर के लिए प्रस्तावित हवाई सेवाओं के शुरू होने लिए मंजूरी दे दी गयी है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय से अंतिम फैसले के रूप में निर्णय अपने पक्ष में आ गया है.