दुर्घटना में बाल-बाल बचे एलआइसीकर्मी
– जीरोमाइल पेट्रोल पंप के पास गोपालपुर से आ रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल ने मारी टक्कर- जीरोमाइल थाना पहुंची घटनास्थल पर- फोटो मनोजसंवाददाताभागलपुर : गोपालपुर से तेज गति से आ रहे ट्रक (बीआरओ 1-जीए 2885) ने हीरो होंडा (बीआर 10 सी-8463)मोटरसाइकिल में मंगलवार को ठोकर मार दी. इससे मोटरसाइकिल पर सवार एलआइसी डिवीजनल कार्यालय के […]
– जीरोमाइल पेट्रोल पंप के पास गोपालपुर से आ रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल ने मारी टक्कर- जीरोमाइल थाना पहुंची घटनास्थल पर- फोटो मनोजसंवाददाताभागलपुर : गोपालपुर से तेज गति से आ रहे ट्रक (बीआरओ 1-जीए 2885) ने हीरो होंडा (बीआर 10 सी-8463)मोटरसाइकिल में मंगलवार को ठोकर मार दी. इससे मोटरसाइकिल पर सवार एलआइसी डिवीजनल कार्यालय के अधिकारी विनीत कुमार सिन्हा बाल-बाल बच गये. दुर्घटना में मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना मिलते ही जीरोमाइल थाना से पुलिस पहुंची ट्रक को अपने अपने कब्जे में ले लिया. वहीं क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल को जुगाड़ गाड़ी पर लाद गये ले गये. एलआइसी अधिकारी ने बताया कि वह डिवीजनल कार्यालय से तिलकामांझी स्थिति ब्रांच(वन) कार्यालय जा रहे थे.