आंगनबाड़ी केंद्र संचालन का समय बदला

वरीय संवाददाता, भागलपुर ठंड व शीतलहर के कारण समाज कल्याण विभाग ने आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन के समय में परिवर्तन किया है. समेकित बाल विकास परियोजना (आइसीडीएस) के निदेशक ने इस संबंध में पत्र जारी कर कहा है कि ठंड से आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन का समय दोपहर 12 बजे से अपराह्न दो बजे तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 11:02 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर ठंड व शीतलहर के कारण समाज कल्याण विभाग ने आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन के समय में परिवर्तन किया है. समेकित बाल विकास परियोजना (आइसीडीएस) के निदेशक ने इस संबंध में पत्र जारी कर कहा है कि ठंड से आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन का समय दोपहर 12 बजे से अपराह्न दो बजे तक होगा. उन्होंने साल के 300 दिन केंद्र पर पोषाहार वितरण करने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन करते हुए फिलहाल इस ठंड में केंद्र के बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा से मुक्त करने का निर्देश दिया है. केंद्र संचालन की अवधि में तीन से छह वर्ष तक के सभी बच्चों को गरम खाना परोसने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा है कि खाना खाने के पश्चात बच्चों को घर भेज दिया जाये. यह आदेश 26 जनवरी 2015 तक लागू रहेगा.

Next Article

Exit mobile version