नहीं मिलेगी रियायती दर की सुविधा
बीएसएनएल : मंगलवार रात 12 बजे से नहीं मिलेगी रियायती दर की सुविधा – 31 दिसंबर व एक जनवरी ब्लैक आउट रहने से मुफ्त या रियायती दर में नहीं मिलेगी एसएमएस व कॉल की सुविधा – लागू रहेगा सामान्य टैरिफ प्लान संवाददाता, भागलपुर बीएसएनएल मोबाइल धारकों के लिए 31 दिसंबर और एक जनवरी ब्लैक आउट […]
बीएसएनएल : मंगलवार रात 12 बजे से नहीं मिलेगी रियायती दर की सुविधा – 31 दिसंबर व एक जनवरी ब्लैक आउट रहने से मुफ्त या रियायती दर में नहीं मिलेगी एसएमएस व कॉल की सुविधा – लागू रहेगा सामान्य टैरिफ प्लान संवाददाता, भागलपुर बीएसएनएल मोबाइल धारकों के लिए 31 दिसंबर और एक जनवरी ब्लैक आउट दिन रहेगा. दो दिनों मंगलवार रात 12 बजे के बाद से मोबाइल ग्राहक रियायती दर पर अपने दोस्तों और संबंधियों को नये साल की शुभकामना नहीं दे सकेंगे. ग्राहकों के लिए सामान्य टैरिफ प्लान लागू रहेगा. इसकी जानकारी बीएसएनएल अपने मोबाइल धारकों को एसएमएस के जरिये भी दे रहा है.नहीं हो सकेगी मुफ्त कॉल अगर आपने बीएसएनएल से बीएसएनएल मोबाइल पर मुफ्त कॉल करने के लिए प्लान ले रखा है, तो मुफ्त कॉल कर नये साल की शुभकामनाएं नहीं दे सकेंगे. कॉल का रेट सामान्य रहेगा. रियायती दर पर नहीं भेज सकेंगे एसएमएस बीएसएनएल के ग्राहक रियायती दर पर एसएमएस के लिए एसटीवी करा रखा है, तो इसकी सुविधा का वह लाभ उठा नहीं सकेंगे. सामान्य दर पर ही एसएमएस का चार्ज लगेगा.