19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर के जेलों में बंदियों को कैंटीन की सुविधा

भागलपुर: भागलपुर के जेलों में बंदियों को नववर्ष पर कैंटीन की सुविधा मिलेगी. राज्य सरकार के निर्देश पर जेल प्रशासन ने बंदियों के जरूरत के सामान की खरीद व लजीज व्यंजन खाने के लिए भागलपुर विशेष केंद्रीय कारा व शहीद जुब्बा साहनी केंद्रीय कारा में कैंटीन खोलेगा. दोनों जेल में कैंटीन बन कर तैयार है. […]

भागलपुर: भागलपुर के जेलों में बंदियों को नववर्ष पर कैंटीन की सुविधा मिलेगी. राज्य सरकार के निर्देश पर जेल प्रशासन ने बंदियों के जरूरत के सामान की खरीद व लजीज व्यंजन खाने के लिए भागलपुर विशेष केंद्रीय कारा व शहीद जुब्बा साहनी केंद्रीय कारा में कैंटीन खोलेगा. दोनों जेल में कैंटीन बन कर तैयार है.

एक जनवरी को शहीद जुब्बा साहनी केंद्रीय कारा व दो जनवरी को विशेष केंद्रीय कारा में कैंटीन चालू हो जायेगा. कैंटीन में बंदियों के लिए लुंगी,चादर, गमछा,गंजी,टी शर्ट,कुरता के अलावा खाने का सामान उपलब्ध होगा. शहीद जुब्बा साहनी केंद्रीय कारा में अभी बंदियों की संख्या 988 व विशेष केंद्रीय कारा में 818 है. कैंटीन की सुविधा सूबे के कुछ ही जेलों में है.

पांच सदस्यीय बंदियों की टीम चलायेगी

एक जनवरी से कैंटीन चलाने के लिए कारा अधीक्षक ने पांच सदस्यीय बंदियों की टीम बनायी है, जो कैंटीन के सारे काम की देखरेख करेंगे.कैंटीन की निगरानी बंदी कल्याण अधिकारी आलोक कुमार सिंह करेंगे. हर दिन कैंटीन में बिके समान,आमदनी की लिस्ट को बंदी ही तैयार करेंगे. कैंटीन में साफ-सफाई की जिम्मेवारी बंदियों की होगी. कैंटीन के सामान की खरीद का खर्च जेल प्रशासन देगा. हर दिन की आमदनी से कैंटीन में सामान आयेगा.

चाउमिंग व जलेबी का उठायेंगे आनंद : नये साल के पहले दिन से चाउमिंग व छोले भटूरे का आनंद बंदी अपने जेल में कैंटीन में ले सकेंगे. जेल के कैंटीन में समोसा,जलेबी,चाउमिंग और छोले-भटूरे भी मिलेंगे.

जरूरत का हर सामान रहेगा कैंटीन में

जेल में बंदियों को जरूरत का हर सामान उपलब्ध कराया जायेगा. बंदी अपनी दिनचर्या के सामान जैसे ब्रश-पेस्ट, साबुन,क्रीम, बिस्कुट, दालमोट, लुंगी, तौलिया, गंजी, चप्पल आदि सामान की खरीद कर सकते हैं. सामान की खरीद के लिए कारा प्रशासन जेल में बंद बंदियों को पांच सौ रुपया तक रखने की अनुमति प्रदान करेगा. परिजन उन्हें पांच सौ रुपया तक दे सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें