स्वास्थ्य प्रभारी राशि खर्च करें : सीएस
भागलपुर: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत दी गयी राशि खर्च नहीं होने के मामले में कई तरह की अड़चनें गिनती करायी जा रही है. जिला पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद यादव की मिशन कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में मौजूद स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों ने अपनी मजबूरी बतायी. बैठक में जिला पदाधिकारी ने सभी की बातों को सुनने […]
भागलपुर: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत दी गयी राशि खर्च नहीं होने के मामले में कई तरह की अड़चनें गिनती करायी जा रही है. जिला पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद यादव की मिशन कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में मौजूद स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों ने अपनी मजबूरी बतायी. बैठक में जिला पदाधिकारी ने सभी की बातों को सुनने के बाद स्पष्ट रूप से कह दिया कि अब मिशन कार्यक्रमों की कार्ययोजना पर गंभीरता से काम कराया जाये.
इसके बाद सिविल सजर्न डॉ शोभा सिन्हा ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया. उन्होंने सभी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों को बकाया राशि का भुगतान करने, कार्ययोजना के अनुरूप काम में तेजी ला कर लंबित पड़े कार्यो को फंड प्रदान करना है.भागलपुर क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधन यूनिट के अंतर्गत 9.65 फीसदी ही राशि खर्च हो पायी है.
कई दिनों तक प्रभार में चला काम : भागलपुर सदर अस्पताल में सीएस का काम कई माह तक कार्यकारी द्वारा ही किया गया.तत्कालीन सीएस डॉ उदय शंकर चौधरी के अवकाश पर रहने की स्थिति में कार्यभार के तहत डॉ रामचंद्र श्रीवास्तव तमाम चीज देख रहे थे. इस तरह की स्थिति में संबंधित स्वास्थ्य मिशन के क्रियाकलापों को लेकर भी अधिक ध्यान नहीं दिया जा सका.
मैंने 13 अगस्त को काम संभाला है. इसके बाद से मिशन के तहत चलनेवाली योजनाओं की लगातार समीक्षा कर रहे हैं. निश्चित तौर पर फंड की राशि अल्प मात्र में खर्च की जा सकी. डीएम की रिव्यू मीटिंग में केंद्र प्रभारियों की रिपोर्ट पर चर्चा हुई थी. उन्होंने सभी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों को नियमानुसार फंड खर्च करने का निर्देश दिया है.
डा. शोभा सिन्हा, सीएस, सदर अस्पताल, भागलपुर