हरपुर में जलापूर्ति योजना का शिलान्यास

शाहकंुड. प्रखंड की मकंदपुर पंचायत के हरपुर गांव में पीएचइडी के तहत पाइप जलापूर्ति योजना का शिलान्यास पंचायत के मुखिया दिवाकर शर्मा ने की. इस योजना के तहत चार हजार की आबादी को शुद्ध पेयजल का लाभ मिलेगा जिससे ग्रामीणों में खुशी व्याप्त है. मौके पर पीएचडी के कनीय अभियंता दिनेश सिंह, बालमुकंुद शर्मा, शिवेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 8:05 PM

शाहकंुड. प्रखंड की मकंदपुर पंचायत के हरपुर गांव में पीएचइडी के तहत पाइप जलापूर्ति योजना का शिलान्यास पंचायत के मुखिया दिवाकर शर्मा ने की. इस योजना के तहत चार हजार की आबादी को शुद्ध पेयजल का लाभ मिलेगा जिससे ग्रामीणों में खुशी व्याप्त है. मौके पर पीएचडी के कनीय अभियंता दिनेश सिंह, बालमुकंुद शर्मा, शिवेंद्र शर्मा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे. नववर्ष पर शाहकंुड के पहाड़ पर उमड़ेंगी भीड़ शाहकंुड. शाहकंुड के गिरिवरनाथ पहाड़ी व वागेश्वरी स्थान पर नववर्ष के अवसर पर नये साल में पिकनिक मनाने वालों की भीड़ उमड़ेगी. शाहकंुड पहाड़ी पर भोलेनाथ मंदिर व वागेश्वरी स्थान आकर्षण के केंद्र होंगे. दोनों ही मंदिर पहाड़ की चोटी पर है. पहाड़ की ऊंची चोटी से पूरे प्रखंड का नजारा दिखता है. पिकनिक स्थलों पर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए थानाध्यख परशुराम सिंह ने सुरक्षा के इंतजाम किये हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस क्षेत्र में गश्त करेगी.

Next Article

Exit mobile version