किसानों को मिला कृषि वानिकी का प्रशिक्षण

कहलगांव. भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद देहरादून के तत्वावधान में बटेश्वर स्थान में क्षेत्र के किसानों को कृषि वानिकी का प्रशिक्षण दिया गया. परिषद के तकनीकी पदाधिकारी संजीव सुमन ने बताया कि किसानों को पॉपुलर पौधो की जानकारी दी गयी. ये पौधे कृषि के साथ-साथ मेड़ पर सघन या पंक्ति में लगाने पर सात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 8:05 PM

कहलगांव. भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद देहरादून के तत्वावधान में बटेश्वर स्थान में क्षेत्र के किसानों को कृषि वानिकी का प्रशिक्षण दिया गया. परिषद के तकनीकी पदाधिकारी संजीव सुमन ने बताया कि किसानों को पॉपुलर पौधो की जानकारी दी गयी. ये पौधे कृषि के साथ-साथ मेड़ पर सघन या पंक्ति में लगाने पर सात वर्षों में ही परिपक्व हो जाते हैं. इस पौधे का बाजार भाव 4000 रुपये प्रति पौधे है. यह पौधा वन विभाग की ओर से 25 दिसंबर से 15 फरवरी तक नि:शुल्क वितरित किये जायेंगे. एक वर्ष के बाद जीवित पौधे पर विभाग की ओर से प्रोत्साहन के लिये 15 रुपये, दूसरे साल की समाप्ति पर 10 रुपये तथा तीसरे साल के अंत में भी 10 रुपये दिये जाते हैं. राजद ने मनाया 31 दिसंबर का जश्नकहलगांव. प्रखंड राजद की ओर से गुजरे साल का जश्न व मनाने के लिये शारदा पाठशाला के प्रशाल में लिट्टी-चोखा व घीवर बनवा कर खाया. इसमें आसपास के लोगों ने भी शिरकत की.

Next Article

Exit mobile version