सीबीएसइ नेट: कुछ वेबसाइट पर परीक्षा की उत्तर-कुंजी जारी

– उत्तर ऑथेंटिक नहीं, चकरा रहे परीक्षार्थीसंवाददाता,भागलपुर. बीते रविवार को हुई सीबीएसइ नेट परीक्षा की उत्तर-कुंजी (एंसर-की) परीक्षार्थियों के बीच संशय पैदा कर रही है. देश के कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर व जेआरएफ के लिए होने वाली राष्ट्रीय योग्यता परीक्षा(नेट) इस बार सीबीएसइ की ओर से आयोजित करायी गयी थी. सीबीएसइ ने अभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 9:05 PM

– उत्तर ऑथेंटिक नहीं, चकरा रहे परीक्षार्थीसंवाददाता,भागलपुर. बीते रविवार को हुई सीबीएसइ नेट परीक्षा की उत्तर-कुंजी (एंसर-की) परीक्षार्थियों के बीच संशय पैदा कर रही है. देश के कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर व जेआरएफ के लिए होने वाली राष्ट्रीय योग्यता परीक्षा(नेट) इस बार सीबीएसइ की ओर से आयोजित करायी गयी थी. सीबीएसइ ने अभी प्रश्नपत्र की एंसर की जारी नहीं की है, जबकि कुछ संस्थान की व अन्य वेबसाइट पर पहले पत्र का उत्तर जारी कर दिया गया है. आधिकारिक वेबसाइट सीबीएसइ पर हालांकि इन एंसर की पर पूर्णत: भरोसा नहीं किया जा सकता. अधिकतर वेबसाइट पर नेट परीक्षा के पहले पेपर का ही उत्तर दिया गया है, जबकि कुछ विषयों के दूसरे व तीसरे पेपर का भी उत्तर अपलोड कर दिया गया है. इन विषयों में कॉमर्स, कंप्यूटर एप्लीकेशन, एजुकेशन, अंगरेजी, मैनेजमैंट, लेबर वेलफेयर आदि शामिल हैं. परीक्षार्थियों के सामने दिक्कत यह है कि वह इन उत्तर पर पूरी तरह भरोसा नहीं कर सकते. कुछ वेबसाइट पर तो एक-एक प्रश्न के दो-दो उत्तर दिये गये हैं.पत्रकारिता व जनसंचार की छात्रा ऋतु राय ने बताया कि फर्स्ट पेपर के कई प्रश्नों का उत्तर गलत ही जारी कर दिया गया है. सही उत्तर कुंजी के लिए परीक्षार्थियों को कुछ दिन इंतजार करना होगा. इन वेबसाइट पर जारी किया गया है उत्तर(बॉक्स)६६६.ूु२ील्ली३.ूङ्मे६६६.ूं१ीी१२.ंॅ’ं२ीे.ूङ्मे६६६.ी७ंे2015१ी२४’३.्रल्ल६६६.ेी१्र५्री६.्रल्ल६६६.९ीिंं.ल्ली३६६६.ीॅङ्म५३्नङ्मु२.्रल्ल६६६.२ं१’ं१्रल्लं४’१्रँ्र३२.ूङ्मे६६६.ंिे्र२२्रङ्मल्ल.ंॅ’ं२ीे.ूङ्मे

Next Article

Exit mobile version