जाम नहीं नया पुल के लिए आंदोलन करें विधायक

तसवीर- विधायक कीवरीय संवाददाता, भागलपुरनगर विधायक अजीत शर्मा ने बिहपुर के विधायक ई शैलेंद्र द्वारा विक्रमशिला सेतु पर लगने वाले जाम को लेकर किये जा रहे अनशन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें विक्रमशिला सेतु के समानांतर पुल के निर्माण की मांग को लेकर अनशन करना चाहिए था. इसके लिए उन्हें अपनी ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 9:05 PM

तसवीर- विधायक कीवरीय संवाददाता, भागलपुरनगर विधायक अजीत शर्मा ने बिहपुर के विधायक ई शैलेंद्र द्वारा विक्रमशिला सेतु पर लगने वाले जाम को लेकर किये जा रहे अनशन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें विक्रमशिला सेतु के समानांतर पुल के निर्माण की मांग को लेकर अनशन करना चाहिए था. इसके लिए उन्हें अपनी ही पार्टी की केंद्र सरकार से डिमांड करनी चाहिए. प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से श्री शर्मा ने कहा कि शहर में बढ़ते आवागमन व आबादी की तुलना में यह पुल छोटा पड़ने लगा है. पुल पर आये दिन होने वाली घटना की वजह भी पुल के एक्सपेंशन ज्वाइंट में गड़बड़ी है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर एक माह पूर्व भी उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिख कर विक्रमशिला पुल के समानांतर एक दूसरे पुल के निर्माण की मांग की थी. बुधवार को भी इस आशय का पत्र लिखा गया है. दूसरी ओर, विधायक श्री शर्मा ने कहा कि बाइपास का निर्माण नहीं होना भी जाम का कारण बनता है. केंद्र सरकार को चाहिए कि तत्काल इसके लिए फंड मुहैया कराये.

Next Article

Exit mobile version