बिना कनेक्शन के मिला बिजली बिल

कहलगांव. ग्राम पंचायत कैरिया के सौर गांव के 70 बीपीएल परिवारों को बिजली कनेक्शन दिये बगैर उन्हें बिल भेज दिया गया है. बुधवार को गांव के महिला-पुरुष अनुमंडल कार्यालय पहंुचे और अनुमंडलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि एनटीपीसी द्वारा पांच किलोमीटर क्षेत्र में विद्युतीकरण कराया गया है. सभी बीपीएल परिवारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 10:04 PM

कहलगांव. ग्राम पंचायत कैरिया के सौर गांव के 70 बीपीएल परिवारों को बिजली कनेक्शन दिये बगैर उन्हें बिल भेज दिया गया है. बुधवार को गांव के महिला-पुरुष अनुमंडल कार्यालय पहंुचे और अनुमंडलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि एनटीपीसी द्वारा पांच किलोमीटर क्षेत्र में विद्युतीकरण कराया गया है. सभी बीपीएल परिवारों के घर में कनेक्शन नहीं दिया गया है, लेकिन बिजली का बिल बिजली कंपनी द्वारा भेज दिया गया है. लोगों ने इसकी जांच कराने की मांग की. ट्रेन से गिरकर युवक की मौतकहलगांव. रसलपुर थाना अंतर्गत कटोरिया गांव निवासी जौहरी चौधरी का पुत्र पंचानंद चौधरी (28) की ट्रेन से गिर कर मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि मंगलवार को पंचानंद कम्युनिस्ट पार्टी की रैली में भागलपुर गया था. मंगलवार की शाम साहेबगंज लोकल ट्रेन से भागलपुर से घर लौट रहा था. एकचारी स्टेशन से पहले तीसपुलिया के पास ट्रेन से गिर गया. सुबह उसकी लाश ट्रैक किनारे पड़ मिला. सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे. स्थानीय थाना की पुलिस व जीआरपी देर शाम तक नहीं पहुंची थी. मृतक के पास दोनों तरफ भागलपुर आने एवं जाने का टिकट भी है. रसलपुर के थाना प्रभारी श्रीकांत मंडल ने बताया कि उन्हें शाम को सूचना मिली है. गया-हावड़ा ट्रेन से पुलिस गयी है.

Next Article

Exit mobile version