अब दूसरे विभागों को टिकट चेकिंग अभियान में शामिल किया जायेगा

तसवीर: सुरेंद्र – पूर्व रेलवे महाप्रबंधक ने जारी किया दिशा निर्देश – स्टाफ की कमी होने पर अन्य विभागों को सदस्य के तौर पर शामिल करने की दी राय वरीय संवाददाता, भागलपुर नये वर्ष में टिकट चेकिंग स्टाफ कुछ अलग तरीके से अपने अभियान को चलायेगा. मुख्यालय स्तर के अन्य विभागों के कर्मचारियों को भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 10:04 PM

तसवीर: सुरेंद्र – पूर्व रेलवे महाप्रबंधक ने जारी किया दिशा निर्देश – स्टाफ की कमी होने पर अन्य विभागों को सदस्य के तौर पर शामिल करने की दी राय वरीय संवाददाता, भागलपुर नये वर्ष में टिकट चेकिंग स्टाफ कुछ अलग तरीके से अपने अभियान को चलायेगा. मुख्यालय स्तर के अन्य विभागों के कर्मचारियों को भी इसमें शामिल किया जा रहा है. नयी व्यवस्था से टिकट चेकिंग स्टाफ टीम में सदस्यों की संख्या अधिक हो जायेगी. रेलवे सुरक्षा बल के कर्मियों को भी अभियान मंे अधिकाधिक शामिल होने के बारे में कहा गया है. टिकटों की घटती बिक्री को देखते हुए बेटिकट यात्रियों की धड़ पकड़ लगातार की जायेगी. पूर्व रेलवे महाप्रबंधक से मिला निर्देश पूर्व रेलवे महाप्रबंधक आरके गुप्ता ने निर्देश दिया है कि सप्ताह में सभी दिन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जायेगा. पहले रविवार को अभियान नहीं चलाया जाता था, इसमें मुख्यालय स्तर के अन्य विभाग के कर्मियों को भी इसमें बतौर सदस्य शामिल किया जायेगा, जिससे चेकिंग दल में सदस्यों की संख्या अधिक हो तथा जांच के दौरान बेटिकट यात्रियों के हंगामे पर सख्ती से निबटान हो सके. बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान चलाने की वजह मालदा टाउन डिवीजन में टिकट बिक्री की स्थिति प्रति माह संतोषजनक नहीं है. टिकट बिक्री में सबसे अहम लोकल रूटों पर बेटिकट की तादाद अधिक होना है. साथ ही कुछ छोटे स्टेशनों पर टिकट लेनेवालों की संख्या भी गिरती जा रही है.

Next Article

Exit mobile version