जिला स्कूल में प्रशिक्षण शिविर का समापन

संवाददाता,भागलपुर. छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले और माध्यमिक विद्यालयों में हर वर्ष अलग-अलग मदों में खर्च होने वाली राशि का सही उपयोग करें. इसे लेकर जिला स्कूल में मंगलवार से चल रहे विद्यालय प्रबंधन विकास समिति का प्रशिक्षण शिविर बुधवार को समाप्त हो गया. माध्यमिक शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी फूल बाबू चौधरी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 10:04 PM

संवाददाता,भागलपुर. छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले और माध्यमिक विद्यालयों में हर वर्ष अलग-अलग मदों में खर्च होने वाली राशि का सही उपयोग करें. इसे लेकर जिला स्कूल में मंगलवार से चल रहे विद्यालय प्रबंधन विकास समिति का प्रशिक्षण शिविर बुधवार को समाप्त हो गया. माध्यमिक शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी फूल बाबू चौधरी ने सभी समिति के विद्यालय प्राचार्य, वरीय शिक्षक, वरीय लिपिक व जनप्रतिनिधियों से कहा कि प्रत्येक साल विद्यालयों को विभिन्न मदों के तहत 75 हजार रुपये मिलते हैं. इसके लिए विद्यालय में अलग-अलग पंजी रजिस्टर बनाये. राशि खर्च का ब्योरा लिखे. उपयोगिता प्रमाण पत्र विभाग में समय पर जमा करें. जो लोग प्रशिक्षण के बाद भी नियम का पालन नहीं करते है, तो ऐसे विद्यालय समिति के ऊपर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version