सुरक्षा को लेकर मुस्तैद रहेगी पुलिस, अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती
– महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्थासंवाददाता,भागलपुर नववर्ष पर शहर में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था होगी. सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस के जवान तैनात किये गये हैं. एसएसपी विवेक कुमार ने कहा कि नववर्ष पर शहर की सड़कों हो हंगामा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इस दिन शहर में अतिरिक्त […]
– महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्थासंवाददाता,भागलपुर नववर्ष पर शहर में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था होगी. सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस के जवान तैनात किये गये हैं. एसएसपी विवेक कुमार ने कहा कि नववर्ष पर शहर की सड़कों हो हंगामा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इस दिन शहर में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जायेगी. उन्होंने कहा कि सभी थाना इंचार्ज को निर्देश दिया गया है कि नववर्ष पर अपने थाना क्षेत्र में चौकसी बरते. शहर में टाइगर मोबाइल भी गश्ती करेंगे. नववर्ष की पूर्व संध्या से ही सभी थाना की पुलिस गश्त करती नजर आ रही है.शराब की होने लगी बिक्रीसंवाददाता,भागलपुर. नववर्ष को लेकर शराब की दुकानों में बुधवार से ही शराब पीने वालों की भीड़ लगने लगी है. शराब के शौकीन एक दिन पहले ही शराब खरीद लिये हैं. युवकों ने बताया कि एक दिन पहले ही शराब खरीद कर लिया कि नववर्ष के दिन दोस्तों के साथ मस्ती करेंगे. उत्पाद अपर निरीक्षक कुमार रवि ने बताया कि हुड़दंग करने वाले शराबियों पर नजर रखी जा रही है.