17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल पंप पर हंगामा,मचाया उत्पात

भागलपुर: भोलानाथ पुल स्थित शांति फ्यूल पेट्रोल पंप पर बुधवार की रात जम कर हंगामा हुआ. दर्जनों लोगों के आक्रोश को देखते ही पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने पेट्रोल बेचना बंद कर दिया. रात आठ बजे से 10 बजे तक पेट्रोल-डीजल की बिक्री नहीं हुई. इस बीच कई वैसे लोगों को परेशानी हुई जिनकी मोटरसाइकिलों […]

भागलपुर: भोलानाथ पुल स्थित शांति फ्यूल पेट्रोल पंप पर बुधवार की रात जम कर हंगामा हुआ. दर्जनों लोगों के आक्रोश को देखते ही पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने पेट्रोल बेचना बंद कर दिया. रात आठ बजे से 10 बजे तक पेट्रोल-डीजल की बिक्री नहीं हुई. इस बीच कई वैसे लोगों को परेशानी हुई जिनकी मोटरसाइकिलों में पेट्रोल नहीं थे और उन्हें दूर जाना था.

दुख की बात तो यह थी कि संवेदनशील समङो जाने वाले पेट्रोल पंप की सुरक्षा की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया. इशाकचक थाना को जानकारी देना मुनासिब नहीं समझा. इशाकचक थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है.

बोतल में कम दिखा पेट्रोल
करीब रात आठ बजे एक व्यक्ति पानी की खाली बोतल में पेट्रोल लेने पहुंचा. उस बोतल में पेट्रोल कम दिखा. उसने दूसरे व्यक्ति को दिखाया. इस बीच पेट्रोल लेने गये लोग आक्रोशित हो कर हंगामा मचाने लगे और कम पेट्रोल बेचने का आरोप लगने लगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें