एनटीपीसी में हर्षोल्लास से मनाया गया नववर्ष

प्रतिनिधि, कहलगांव एनटीपीसी कहलगांव के प्रशासनिक भवन परिसर में नववर्ष के अवसर पर एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में समूह महाप्रबंधक प्रशांत कुमार महापात्र ने परियोजना कर्मियों के साथ केक काट कर नववर्ष का स्वागत किया. श्री महापात्र ने सभी कर्मियों को गुलाब फूल देकर उनके मंगलमय भविष्य की शुभकमना दी. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 8:03 PM

प्रतिनिधि, कहलगांव एनटीपीसी कहलगांव के प्रशासनिक भवन परिसर में नववर्ष के अवसर पर एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में समूह महाप्रबंधक प्रशांत कुमार महापात्र ने परियोजना कर्मियों के साथ केक काट कर नववर्ष का स्वागत किया. श्री महापात्र ने सभी कर्मियों को गुलाब फूल देकर उनके मंगलमय भविष्य की शुभकमना दी. इस अवसर पर महाप्रबंधक (मेंटनेंस) रविंद्रा, महाप्रबंधक एफएम टी गोपाल कृष्णा, अपर महाप्रबंधक (परियोजना) एके मंुडा, अपर महाप्रबंधक (टीएस एंड वीइ) एके दत्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके श्रीवास्तव, अपर महाप्रबंधक (सामग्री एवं संविदा) श्यामल भट्टाचार्य, अपर महाप्रबंधक (सीएसआर) पीके मुखर्जी, अपर महाप्रबंधक (ऑपरेशन) एडीके गुप्ता, अपर महाप्रबंधक (वित्त) पी प्रधान, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) राजेश वोयपई, उप समादेष्टा (सीआइएसएफ) अरविंद कुमार, अध्यक्ष (इंटक) एसआर अवस्थी, अध्यक्ष (बीएमएस) अजय गैरांव, महासचिव (बीएमएस) कन्हाय रजक, महासचिव (एटक) चंद्रशेखर रजक, अध्यक्ष अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ राकेश झा, अध्यक्ष (स्टीफन हाकिंग एसोसिएशन) के अलावा बड़ी संख्या में एनटीपीसी कर्मी, सहायक एजेंसियों के प्रतिनिधि व अन्य कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version