profilePicture

नये साल के जश्न में डूबा सबौर

सबौर. नये साल पर सबौर के विभिन्न क्षेत्रों में जश्न का माहौल था. लोग हैप्पी न्यू इयर कह, हाथ मिला कर व गले लग एक दूसरे को नये साल का मुबारकवाद दे रहे थे. गांव के खेत खलिहानों और बगीचों में युवाओं की टोली पिकनिक मनाते दिखी. नये साल पर बाजार की अधिकतर दुकानें बंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 8:03 PM

सबौर. नये साल पर सबौर के विभिन्न क्षेत्रों में जश्न का माहौल था. लोग हैप्पी न्यू इयर कह, हाथ मिला कर व गले लग एक दूसरे को नये साल का मुबारकवाद दे रहे थे. गांव के खेत खलिहानों और बगीचों में युवाओं की टोली पिकनिक मनाते दिखी. नये साल पर बाजार की अधिकतर दुकानें बंद थी. दोपहर बाद काफी संख्या में भागलपुर व उसके आस पास के गांव व कस्बों से लोग बिहार कृषि विश्वविद्यालय देखने पहुंच रहे थे. ग्रामीण क्षेत्र में कई जगहों पर बच्चों ने क्रिकेट, बैडमिंटन व कबड्डी आदि खेल नये साल को मनाया. धर्म प्रेमी लोगों ने मंदिरों में भजन-कीर्तन कर साल की शुरुआत की.

Next Article

Exit mobile version