एकादशी पर भजन संध्या का आयोजन
संवाददाता, भागलपुरप्राचीन खाटू श्याम मंदिर, चुनिहारी टोला में गुरुवार को एकादशी व नववर्ष के मौके पर भजन संध्या का आयोजन हुआ. जमालपुर के भजन गायक अभिजीत आनंद ने एक से एक भजन प्रस्तुत किये. ओम गोयनका, आनंद खेतान, मनीष शर्मा ने भक्ति गीत गाये. प्रवक्ता विनोद शर्मा ने बताया नववर्ष पर सुबह नौ बजे बाबा […]
संवाददाता, भागलपुरप्राचीन खाटू श्याम मंदिर, चुनिहारी टोला में गुरुवार को एकादशी व नववर्ष के मौके पर भजन संध्या का आयोजन हुआ. जमालपुर के भजन गायक अभिजीत आनंद ने एक से एक भजन प्रस्तुत किये. ओम गोयनका, आनंद खेतान, मनीष शर्मा ने भक्ति गीत गाये. प्रवक्ता विनोद शर्मा ने बताया नववर्ष पर सुबह नौ बजे बाबा श्याम का अखंड ज्योति पाठ हुआ. कार्यक्रम में श्याम शर्मा, आनंद लाठा, मनोज, लकी, दीपक वर्मा, पंकज, लाला आदि का योगदान रहा.