डिजनीलैंड में बेकाबू हुई भीड़, हंगामा
संवाददाताभागलपुर : डिजनीलैंड में एक जनवरी को भीड़ बेकाबू हो गयी. इसके बाद लोगों ने हंगामा कर दिया. इससे अफरा-तफरी मच गयी. हंगामा के बाद डिजनीलैंड के कर्मचारी सक्रिय हुए. हंगामा की सूचना पर आदमपुर पुलिस भी पहुंची. तब तक हंगामा शांत हो गया था. शाम के समय डिजनीलैंड के बाहर गाडि़यों व लोगों की […]
संवाददाताभागलपुर : डिजनीलैंड में एक जनवरी को भीड़ बेकाबू हो गयी. इसके बाद लोगों ने हंगामा कर दिया. इससे अफरा-तफरी मच गयी. हंगामा के बाद डिजनीलैंड के कर्मचारी सक्रिय हुए. हंगामा की सूचना पर आदमपुर पुलिस भी पहुंची. तब तक हंगामा शांत हो गया था. शाम के समय डिजनीलैंड के बाहर गाडि़यों व लोगों की भीड़ अधिक हो गयी. इससे पैदल चलने में भी लोगों को दिक्कत हो रही थी. डिजनीलैंड के मुख्य गेट व भीतर में भी भीड़ काफी हो गयी थी. उसके बाद हंगामा हो गया. डिजनीलैंड देखने आये लोगों का कहना था कि पास से घूमने की अनुमति नहीं देने के कारण यह स्थिति बनी. इन्हें जब पास से एक जनवरी को घुसने की अनुमति नहीं देनी थी शहर में माइकिंग कर देनी चाहिए थी. हंगामा होने से डिजनीलैंड घूमने आये बहुत से लोग जो परिवार व छोटे बच्चे के साथ आये थे, परेशान हो गये थे. कुछ लोग अपने छोटे बच्चे को लेकर एक ओर हो गये थे. डिजनीलैंड के आयोजक रंजीत साहा ने बताया कि कुछ लड़कों के कारण यह स्थिति बन गयी थी. भीड़ में कुछ युवक उद्दंडता करने लगे जिससे हंगामा की स्थिति बन गयी थी. लेकिन जल्द ही हंगामा शांत हो गया. हंगामा करनेवाले युवक भीड़ को देख कर भाग गये.