नववर्ष पर कवि सम्मेलन
संवाददाता,भागलपुर साहित्य सफर की ओर से प्रगति शिक्षण संस्थान में नववर्ष पर अभिनंदन सह कवि सम्मेलन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अशोक कुमार यादव ने की. रंजन कुमार राय व जगतराम साह कर्णपुरी ने कहा कि नया वर्ष हमारा ऐसा हो, जिससे दूसरों को साथ लेकर चल सकें. मुख्य अतिथि प्रेम सिंह ने भी कविता […]
संवाददाता,भागलपुर साहित्य सफर की ओर से प्रगति शिक्षण संस्थान में नववर्ष पर अभिनंदन सह कवि सम्मेलन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अशोक कुमार यादव ने की. रंजन कुमार राय व जगतराम साह कर्णपुरी ने कहा कि नया वर्ष हमारा ऐसा हो, जिससे दूसरों को साथ लेकर चल सकें. मुख्य अतिथि प्रेम सिंह ने भी कविता पाठ किया. मौके पर सत्यम, जयनंदन, मानव, केशव श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे. इधर सत्य सनातन वैदिक समाज की ओर से नववर्ष पर नाथनगर सत्संग भवन में हवन-यज्ञ किया गया. कार्यक्रम में यदुनाथ, अश्विनी पांडेय, विनोद पंडित, प्रेम दीप कुमार, अजय यादव, विवेकानंद, कैलाश प्रसाद आदि उपस्थित थे.