सीबीएसइ नेट : परीक्षा की उत्तर-कुंजी जारी
भागलपुर: बीते रविवार को हुई सीबीएसइ नेट परीक्षा की उत्तर-कुंजी (एंसर-की) परीक्षार्थियों के बीच संशय पैदा कर रही है. देश के कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर व जेआरएफ के लिए होने वाली राष्ट्रीय योग्यता परीक्षा(नेट) इस बार सीबीएसइ की ओर से आयोजित करायी गयी थी. सीबीएसइ ने अभी प्रश्नपत्र की एंसर की जारी नहीं […]
भागलपुर: बीते रविवार को हुई सीबीएसइ नेट परीक्षा की उत्तर-कुंजी (एंसर-की) परीक्षार्थियों के बीच संशय पैदा कर रही है. देश के कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर व जेआरएफ के लिए होने वाली राष्ट्रीय योग्यता परीक्षा(नेट) इस बार सीबीएसइ की ओर से आयोजित करायी गयी थी.
सीबीएसइ ने अभी प्रश्नपत्र की एंसर की जारी नहीं की है, जबकि कुछ संस्थान की व अन्य वेबसाइट पर पहले पत्र का उत्तर जारी कर दिया गया है.
आधिकारिक वेबसाइट सीबीएसइ पर हालांकि इन एंसर की पर पूर्णत: भरोसा नहीं किया जा सकता. अधिकतर वेबसाइट पर नेट परीक्षा के पहले पेपर का ही उत्तर दिया गया है, जबकि कुछ विषयों के दूसरे व तीसरे पेपर का भी उत्तर अपलोड कर दिया गया है. इन विषयों में कॉमर्स, कंप्यूटर एप्लीकेशन, एजुकेशन, अंगरेजी, मैनेजमैंट, लेबर वेलफेयर आदि शामिल हैं. परीक्षार्थियों के सामने दिक्कत यह है कि वह इन उत्तर पर पूरी तरह भरोसा नहीं कर सकते. कुछ वेबसाइट पर तो एक-एक प्रश्न के दो-दो उत्तर दिये गये हैं.पत्रकारिता व जनसंचार की छात्र ऋतु राय ने बताया कि फस्र्ट पेपर के कई प्रश्नों का उत्तर गलत ही जारी कर दिया गया है. सही उत्तर कुंजी के लिए परीक्षार्थियों को कुछ दिन इंतजार करना होगा.