वाराणसी-सियालदह एक्सप्रेस रद्द
भागलपुर: वाराणसी से सियालदह को जाने वाली वाराणसी-सियालदह एक्सप्रेस गुरुवार को रद्द रही. यह ट्रेन वाराणसी से ही नहीं खुली. इसके भागलपुर पहुंचने का समय गुरुवार की रात 11.40 बजे है. गरीब रथ गुरुवार को नहीं आयी, जिससे दिल्ली के लिए रवाना भी नहीं हो सकी. अब यह ट्रेन शुक्रवार को आयेगी, तो सुबह 11.30 […]
भागलपुर: वाराणसी से सियालदह को जाने वाली वाराणसी-सियालदह एक्सप्रेस गुरुवार को रद्द रही. यह ट्रेन वाराणसी से ही नहीं खुली. इसके भागलपुर पहुंचने का समय गुरुवार की रात 11.40 बजे है. गरीब रथ गुरुवार को नहीं आयी, जिससे दिल्ली के लिए रवाना भी नहीं हो सकी. अब यह ट्रेन शुक्रवार को आयेगी, तो सुबह 11.30 दिल्ली के लिए खुल सकेगी.
दिल्ली से आने वाली ब्रrापुत्र मेल भी 2.40 मिनट विलंब से भागलपुर पहुंची. इसके पहुंचने का समय शाम 7.45 बजे हैं. दिल्ली से भागलपुर आने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस भी 8.05 घंटे विलंब से भागलपुर पहुंची. इसके आने का समय दोपहर 12.25 बजे हैं.