वीसी ने किया इ- पत्रिका का लोकार्पण

प्रतिनिधि सबौर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति ने शुक्रवार को किसानों, छात्र- छात्राओं , कृषि शिक्षा से जुड़े पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के लिए हिंदी पाक्षिक ई-पत्रिका बीएयू सबौर एक नजर का लोकार्पण किया. अब पाठकों को इंटरनेट पर एक क्लिक करने पर विश्वविद्यालय की हर गतिविधि की जानकारी मिल सकेगी. कुलपति डॉ मेवालाल चौधरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 8:03 PM

प्रतिनिधि सबौर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति ने शुक्रवार को किसानों, छात्र- छात्राओं , कृषि शिक्षा से जुड़े पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के लिए हिंदी पाक्षिक ई-पत्रिका बीएयू सबौर एक नजर का लोकार्पण किया. अब पाठकों को इंटरनेट पर एक क्लिक करने पर विश्वविद्यालय की हर गतिविधि की जानकारी मिल सकेगी. कुलपति डॉ मेवालाल चौधरी ने बताया इस पत्रिका के निकलने से सूबे के लोगों को हिंदी में कृषि शिक्षा से जुड़ी हर जानकारी उपलब्ध होगी. इस पत्रिका में शोध के परिणाम, विकसित प्रभेद, प्रसार शिक्षा की पहल, प्रशिक्षणों की समयावधि की जानकारी, मौसम की जानकारी, कृषि शिक्षा की आधुनिक तकनीकी व सरकार की योजानाओं की जानकारी, छात्र-छात्राओं के लिए अवसर, सभी 20 कृषि विज्ञान केंद्रों और कृषि महाविद्यालयों सहित संस्थान के हर गतिविधियों की जानकारी समाहित है. यह पत्रिका किसान,छात्र व आम लोगों के लिए उपयोगी साबित होगी. ऐसे पढ़े पत्रिकायह पत्रिका पढ़ने लिए आपको अपने मेल बॉक्स में अंग्रेजी में सब्सक्राइब बीएयू एक नजर या सदस्यता – बीएयू एक नजर लिख कर भेजना होगा.

Next Article

Exit mobile version