शराब पीने को लेकर मारपीट,एक घायल
– फोटो सुरेंद्र संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी थाना क्षेत्र के जवारीपुर के पास शुक्रवार की शाम शराब पीकर हंगामा करने को लेकर जवारीपुर के युवक बंटा यादव और सुरखीकल निवासी श्याम सुंदर गोस्वामी में मारपीट हो गयी. इसमें श्याम सुंदर गोस्वामी गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी मिलते ही तिलकामांझी थाना के टाइगर मोबाइल अजय कुमार […]
– फोटो सुरेंद्र संवाददाता, भागलपुरतिलकामांझी थाना क्षेत्र के जवारीपुर के पास शुक्रवार की शाम शराब पीकर हंगामा करने को लेकर जवारीपुर के युवक बंटा यादव और सुरखीकल निवासी श्याम सुंदर गोस्वामी में मारपीट हो गयी. इसमें श्याम सुंदर गोस्वामी गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी मिलते ही तिलकामांझी थाना के टाइगर मोबाइल अजय कुमार व थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल श्याम सुंदर को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया. पुलिस ने बताया कि घायल युवक शादी विवाह में टेंट लगाता है. देर शाम वह शराब के नशे में था और इससे बंटा यादव के साथ मारपीट हुई.