मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 26 सीनियर रेजिडेंट होंगे नियुक्त
– राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, तीन चिकित्सकों ने अस्पताल में दिया योगदानवरीय संवाददाता, भागलपुर चिकित्सकों की कमी से जूझ रहे जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में राज्य सरकार ने 26 सीनियर रेजिडेंट चिकित्सकों की नियुक्ति की है. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि शुक्रवार […]
– राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना, तीन चिकित्सकों ने अस्पताल में दिया योगदानवरीय संवाददाता, भागलपुर चिकित्सकों की कमी से जूझ रहे जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में राज्य सरकार ने 26 सीनियर रेजिडेंट चिकित्सकों की नियुक्ति की है. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि शुक्रवार को तीन चिकित्सकों ने योगदान दिया है. इसमें दो गायनी व एक मेडिसिन के चिकित्सक शामिल हैं. उन्होंने बताया कि मेडिसिन में तीन, गायनी में पांच, इएनटी में तीन, शिशु में पांच, एनेस्थेसिया में तीन, पैथोलॉजी में तीन, माइक्रो बॉयोलॉजी में एक, पीएसएम में दो, नेत्र में एक, एनाटॉमी में एक चिकित्सक को योगदान करना है. सूत्रों की मानें तो सदर अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सक डॉ माधवी सिंह ने भी जेएलएनएमसीएच में योगदान दिया है.