मेयर ने किया गरीब लोगों के बीच कंबल का वितरण
– फोटो मनोजसंवाददाता, भागलपुरमेयर दीपक भुवानियां ने शुक्रवार को गोशाला रोड स्थिति अपने आवास पर निजी कोष से वार्ड 19 (अपने वार्ड) के गरीब, बेसहारा और वृद्ध महिला-पुरुष के बीच डेढ़ सौ कंबल का वितरण किया. इसके पहले भी मेयर ने निगम से द्वारा खरीदे गये 150 कंबल का वितरण किया था. मेयर ने कहा […]
– फोटो मनोजसंवाददाता, भागलपुरमेयर दीपक भुवानियां ने शुक्रवार को गोशाला रोड स्थिति अपने आवास पर निजी कोष से वार्ड 19 (अपने वार्ड) के गरीब, बेसहारा और वृद्ध महिला-पुरुष के बीच डेढ़ सौ कंबल का वितरण किया. इसके पहले भी मेयर ने निगम से द्वारा खरीदे गये 150 कंबल का वितरण किया था. मेयर ने कहा कि कंबल से इस ठंड में गरीब लोगों को काफी राहत मिलेगी.