पशुपालन कार्यालय की बोरिंग से पंप चोरी

कहलगांव. प्रखंड पशुपालन कार्यालय परिसर की बोरिंग से गुरुवार की रात चोरों ने पाइप काट कर सबमर्सिबल पंप चुरा लिया. प्रखंड परिसर में अंचल गार्ड व पशुपालन विभाग कार्यालय में नाइट गार्ड भी प्रतिनियुक्त है. इसके अलावे प्रखंड परिसर में वरीय पदाधिकारी एसडीओ, एएसपी, बीडीओ, सीओ सहित कर्मचारी एवं पदाधिकारी का आवास भी है. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 10:03 PM

कहलगांव. प्रखंड पशुपालन कार्यालय परिसर की बोरिंग से गुरुवार की रात चोरों ने पाइप काट कर सबमर्सिबल पंप चुरा लिया. प्रखंड परिसर में अंचल गार्ड व पशुपालन विभाग कार्यालय में नाइट गार्ड भी प्रतिनियुक्त है. इसके अलावे प्रखंड परिसर में वरीय पदाधिकारी एसडीओ, एएसपी, बीडीओ, सीओ सहित कर्मचारी एवं पदाधिकारी का आवास भी है. इसके बावजूद चोरों ने बोरिंग की पाइप काट कर सबमर्सिबल पंप को बाहर निकाल लिया. पशुपालन कार्यालय में उपस्थित भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्चना ने बताया कि विभाग का पंप कई माह से जला पड़ा है, जो ऑफिस में रखा हुआ है. चोरी गया पंप प्रखंड परिसर के क्वार्टर में रहने वाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम ने आपस में चंदा कर लगाया था. इधर पंप चोरी की सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गयी है. एएसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि शहर में लगातार चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है. दो दिन पूर्व मुख्य चौक पर मोबाइल दुकान से लाखों की चोरी हो गयी थी. शहरवासी बढ़ती चोरी की घटनाओं से डरे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version