मोदी का स्वच्छता अभियान भूले, सैंडिस में कचरा
तसवीर: सुरेंद्र वरीय संवाददाता, भागलपुर कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को लेकर खूब अभियान चलाया गया. मगर सैंडिस कंपाउंड में पिकनिक मनाने आये लोग शायद इस अभियान को नववर्ष के जश्न में भूल गये. पिकनिक के बाद ये लोग कचरा छोड़ गये. इस वजह से से सैंडिस कंपाउंड में चारों ओर […]
तसवीर: सुरेंद्र वरीय संवाददाता, भागलपुर कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को लेकर खूब अभियान चलाया गया. मगर सैंडिस कंपाउंड में पिकनिक मनाने आये लोग शायद इस अभियान को नववर्ष के जश्न में भूल गये. पिकनिक के बाद ये लोग कचरा छोड़ गये. इस वजह से से सैंडिस कंपाउंड में चारों ओर शुक्रवार को कचरा बिखरा था. नगर निगम ने भी यहां की सफाई को लेकर कोई नहीं की.