जेएलएनएमसीएच में थायराइड जांच में घालमेल

– पीएमसीएच में चार सौ, जेएलएनएमसीएच में छह सौ रुपये होते हैं खर्च – प्राइवेट जांचघर में ढ़ाई से साढ़े चार सौ रुपये है थायराइड जांच की फीस वरीय संवाददाता भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित चल रहे डोयन जांच केंद्र में थायराइड जांच में भी घालमेल हो रहा है. जानकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 12:04 AM

– पीएमसीएच में चार सौ, जेएलएनएमसीएच में छह सौ रुपये होते हैं खर्च – प्राइवेट जांचघर में ढ़ाई से साढ़े चार सौ रुपये है थायराइड जांच की फीस वरीय संवाददाता भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित चल रहे डोयन जांच केंद्र में थायराइड जांच में भी घालमेल हो रहा है. जानकारी के अनुसार पीएमसीएच स्थित डोयन जांच केंद्र में थायराइड जांच के लिए मरीजों को चार सौ रुपये देने पड़ते हैं पर जेएलएनएमसीएच में इसके लिए छह सौ रुपये सरकार के खर्च हो रहे हैं. जबकि इसी जांच के लिए प्राइवेट जांच घर में ढ़ाई सौ से साढ़े चार सौ रुपये खर्च होते हैं. यह स्थिति तब है जब डोयन को शुरू करने के पहले यही तय किया गया था कि एम्स द्वारा निर्धारित दरों पर मरीजों की जांच की जायेगी. ठीक उसी तरह से सुविधा भी दी जायेगी. लेकिन यहां यह स्थिति नहीं है. आये दिन अस्पताल में गलत रिपोर्ट देने की शिकायत की जाती है. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक पिछले दो वर्ष से इसी रेट पर थायराइड की जांच की जा रही है. वहीं अधीक्षक डॉ आरसी मंडल का कहना है कि जांच के बदले सरकार से मिलने वाली राशि में अगर अंतर होगा तो एजेंसी से वह राशि वसूल की जायेगी. इसके लिए संबंधित कर्मचारी को निर्देश दिया गया है कि वे थायराइड जांच कीसभी रिपोर्ट की एक अलग से सूची तैयार करें.

Next Article

Exit mobile version