छाये बादल, बेमौसम बारिश, घटी ठंड

भागलपुर : सुबह से ही शुक्रवार को आसमान में बादल छाया रहे तथा देर शाम हल्की बारिश शहर में हुई. मौसम विभाग के मुताबिक पुरबा हवा का असर चार जनवरी तक रहेगा. इस दौरान बारिश की भी संभावना है. बादल के छाये रहने से सुबह के समय कोहरा नहीं था. कृषि मौसम वैज्ञानिक सुनील कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 10:26 AM
भागलपुर : सुबह से ही शुक्रवार को आसमान में बादल छाया रहे तथा देर शाम हल्की बारिश शहर में हुई. मौसम विभाग के मुताबिक पुरबा हवा का असर चार जनवरी तक रहेगा. इस दौरान बारिश की भी संभावना है. बादल के छाये रहने से सुबह के समय कोहरा नहीं था. कृषि मौसम वैज्ञानिक सुनील कुमार ने कहा कि दो दिनों से पुरबा हवा का असर क्षेत्र में है.
इसकी वजह से शुक्रवार को पूरे दिन बादल छाये रहे. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 24.05 डिग्री व न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस रहा. उन्होंने कहा कि पुरबा हवा के कारण अभी कोहरे की समस्या नहीं होगी.
23.30 घंटे विलंब से रवाना हुई गरीब रथ
भागलपुर : भागलपुर से दिल्ली जाने वाली गरीब रथ गुरुवार को रवाना होने के बजाय 23.30 घंटे विलंब से शुक्रवार को रवाना हुई. इसके रवाना होने का समय गुरुवार अपराह्न् 1.30 बजे था. दरअसल, दिल्ली से भागलपुर आने वाली गरीब रथ गुरुवार के बजाय शुक्रवार सुबह 11.30 बजे आयी. डाउन गरीब रथ के आने में विलंब होने से अप गरीब रथ भी विलंब से रवाना हुई है.
इधर, दिल्ली से आने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस 10 घंटे विलंब से चल रही थी. इसके आने का समय भागलपुर में दोपहर 12.25 बजे है. दिल्ली से भागलपुर होकर जानेवाली ब्रrापुत्र मेल भी पांच घंटे विलंब से चल रही थी. इसके भागलपुर आने का समय शाम 7.45 बजे है. लोकमान्य तिलक भी 4.5 घंटे विलंब से चल रही थी. इसका भी भागलपुर आने का समय शाम 6.30 बजे है. कुल मिला लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेन विलंब से चल रही है. यह सिलसिला पिछले एक माह जारी है.

Next Article

Exit mobile version