आधार कार्ड योजना में प्रोत्साहन राशि
बैंक खाता से आधार नंबर लिंक होते ही खाता में चली जायेगी राशि भागलपुर : आधार कार्ड योजना को प्रोत्साहित करने व सभी लोगों को आधार नंबर से जोड़ने के लिए सरकार आम लोग, खास कर बीपीएल परिवारों को प्रोत्साहित कर रही है. सरकारी योजना के अनुसार आधार कार्ड बनवाने वाले सभी बीपीएल सदस्यों को […]
बैंक खाता से आधार नंबर लिंक होते ही खाता में चली जायेगी राशि
भागलपुर : आधार कार्ड योजना को प्रोत्साहित करने व सभी लोगों को आधार नंबर से जोड़ने के लिए सरकार आम लोग, खास कर बीपीएल परिवारों को प्रोत्साहित कर रही है. सरकारी योजना के अनुसार आधार कार्ड बनवाने वाले सभी बीपीएल सदस्यों को 100 रुपये दिये जायेंगे. उप विकास आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि योजना के तहत आधार कार्ड बनवाने वाले बीपीएल परिवार को बैंक अकाउंट के माध्यम से यह राशि दी जायेगी.
आधार कार्ड बनाने के लिए सरकार की ओर हर जिला के लिए एजेंसी का चयन किया गया है. भागलपुर जिला में एडमी एजेंसी आधार कार्ड पंजीकरण का काम करेगी. उप विकास आयुक्त डॉ सिंह ने कहा कि सबसे पहले स्कूल, कॉलेज व महादलित टोलों में आधार पंजीकरण के लिए कैंप लगाया जायेगा. कैंप में पंजीकरण कराने वाले सभी बीपीएल परिवार के सदस्यों को प्रोत्साहन के रूप में 100 रुपये की राशि की दी जायेगी. यह राशि आधार नंबर के बैंक खाते से लिंक होने के बाद उसमें हस्तांतरित कर दी जायेगी. इसके अलावा आधार पंजीयन के लिए प्रेरित कर कैंप में लोगों को लाने वाले विकास मित्र, पंचायत रोजगार सेवक व पंचायत सचिव आदि को भी दो रुपये प्रति कार्ड दिया जायेगा. ये सदस्य आधार पंजीयन कराने वालों के पहचानकर्ता के रूप में भी कार्य करेंगे.