रबी प्याज की रोपाई ऐसे करंे
रबी प्याज की रोपाई ऐसे करंेडॉ राजभवन वर्मा सह प्राध्यापक, उद्यान विभाग ( शाक व पुष्प)प्रश्न : रबी प्याज की रोपाई का सही समय क्या है. उत्तर- रबी प्याज की रोपाई का सही समय 15 दिसंबर से 15 जनवरी है. प्रश्न : इसकी रोपाई कैसे करें. उत्तर- रबी प्याज की रोपाई से पहले खेत में […]
रबी प्याज की रोपाई ऐसे करंेडॉ राजभवन वर्मा सह प्राध्यापक, उद्यान विभाग ( शाक व पुष्प)प्रश्न : रबी प्याज की रोपाई का सही समय क्या है. उत्तर- रबी प्याज की रोपाई का सही समय 15 दिसंबर से 15 जनवरी है. प्रश्न : इसकी रोपाई कैसे करें. उत्तर- रबी प्याज की रोपाई से पहले खेत में 15 से 20 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से गोबर खाद मिट्टी में अच्छी तरह मिला लेना चाहिए. निर्धारित मात्रा से आधा नेत्रजन, फास्फोरस और पोटाश डालना चाहिए. क्यारी में परिपक्व प्याज के बिचड़े को लगावें. प्रश्न : रोपाई के बाद खेत में उर्वरक की कितनी मात्रा में डालना चाहिए. उत्तर- बिचड़ा रोपाई के बाद प्रति हेक्टेयर 120 किलोग्राम नाइट्रोजन, 60 किलोग्राम फास्फोरस और 60 किलोग्राम पोटाश की मात्रा डालना चाहिए. प्रश्न : रबी प्याज की फसल की सुरक्षा कैसे करें. उत्तर- रबी प्याज फसल में मुख्य रूप से परपल ब्लॉट्ज रोग लगता है. इससे बचने के लिए ब्लाईकॉउज दो ग्राम प्रतिलीटर छिड़काव करना चाहिए.