13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाला

भागलपुर: एसएसपी के जनता दरबार में गुरुवार को महिला उत्पीड़न, शादी के नीयत से अपहरण, धोखाधड़ी व जमीन संबंधी विवाद के दो दर्जन से अधिक मामले आये. एसएसपी के नहीं पहुंचने के कारण पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय प्रथम कालेश्वर पासवान ने फरियादियों की शिकायतें सुनी व सभी आवेदनों को संबंधित थाने को कार्रवाई के लिए अग्रसारित […]

भागलपुर: एसएसपी के जनता दरबार में गुरुवार को महिला उत्पीड़न, शादी के नीयत से अपहरण, धोखाधड़ी व जमीन संबंधी विवाद के दो दर्जन से अधिक मामले आये. एसएसपी के नहीं पहुंचने के कारण पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय प्रथम कालेश्वर पासवान ने फरियादियों की शिकायतें सुनी व सभी आवेदनों को संबंधित थाने को कार्रवाई के लिए अग्रसारित कर दिया.

असरगंज जलालाबाद की पूजा देवी ससुराल वालों पर दो लाख रुपये दहेज मांगने व नहीं लाने पर मारपीट करने व केरोसिन छिड़क कर जलाने के प्रयास की शिकायत करने पहुंची थी.ईशीपुर बाराहाट की माला देवी ने भी पति चंदन बिहारी पर दहेज मांगने व नहीं देने पर घर से मारपीट कर भगा देने की शिकायत लेकर पहुंची थी. पथरगामा थाना क्षेत्र के सोनारचक की मीरा देवी पति के अवैध संबंध की शिकायत लेकर पहुंची थीं.

अलीगंज अंबाबाग की पूनम देवी पति के साथ मारपीट करने की शिकायत करने पहुंची थी. नाथनगर नरगा डिक्रुज लेन के कैलाश तांती विवादित जमीन पर आरोपियों द्वारा मकान बनाने, सन्हौला भगवानपुर के शेख मोफिल जमीन पर कब्जा करने , कहलगांव गोहर के प्रकाश पासवान जमीन हड़पने, सजाैर के जोगनाथपुर के गणोश यादव जमीन पर कब्जा करने, सजाैर दरियापुर के दासपुर निवासी अशोक कुमार सिंह भूमि विवाद की शिकायत करने पहुंचे थे. कहलगांव पक्कीसराय की चिंता देवी पेंशन दिलाने के बहाने जमीन लिखवा लेने की शिकायत करने पहुंची थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें