कूपन पर चिकित्सक करेंगे हस्ताक्षर, तभी होगी पैथोलॉजी जांच

फॉलोअप -डोयन एजेंसी पर अस्पताल प्रबंधन के कार्रवाई का दिखने लगा असर-वरीय संवाददाता भागलपुर : जेएलएनएमसीएच स्थित डोयन जांच एजेंसी पर अधीक्षक डॉ आरसी मंडल द्वारा की गयी कार्रवाई का असर दिखने लगा है. शनिवार को तय किया गया है कि अब मरीजों को जांच कराने के लिए संबंधित चिकित्सक से कूपन पर हस्ताक्षर कराने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 8:03 PM

फॉलोअप -डोयन एजेंसी पर अस्पताल प्रबंधन के कार्रवाई का दिखने लगा असर-वरीय संवाददाता भागलपुर : जेएलएनएमसीएच स्थित डोयन जांच एजेंसी पर अधीक्षक डॉ आरसी मंडल द्वारा की गयी कार्रवाई का असर दिखने लगा है. शनिवार को तय किया गया है कि अब मरीजों को जांच कराने के लिए संबंधित चिकित्सक से कूपन पर हस्ताक्षर कराने होंगे. मरीजों को मिलनेवाले जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी और गलत बिल देने के मामले में अस्पताल प्रबंधन ने सख्ती बरतते हुए यह निर्णय लिया है. शनिवार को हड्डी विभाग से दो चिकित्सकों को इसके लिए अधिकृत करने की सूचना मिली है. स्थानीय कॉर्डिनेटर ने बताया कि इमरजेंसी स्थित कलेक्शन सेंटर में चिकित्सक के हस्ताक्षर की कॉपी दी गयी है. उससे मिलान करने के बाद ही मरीजों की जांच की जायेगी. जानकारी यह भी है कि अब सभी विभागों में यूनिट इंचार्ज द्वारा अधिकृत चिकित्सकों को जांच कूपन पर हस्ताक्षर करने को अधिकृत करने का निर्देश दिया गया है. इधर स्थानीय कॉर्डीनेटर ने डोयन के डायरेक्टर को अधीक्षक द्वारा पूछे गये शो कॉज व हेपेटाइटिस के मरीज के गलत रिपोर्ट देने के मामले की जानकारी भेजी है. इसमें प्रबंधन ने जुर्माना के रूप में 42 हजार रुपये जमा करने को कहा है. पर अब तक एजेंसी के डायरेक्टर ने कोई जवाब नहीं दिया गया है. थायराइड जांच मामले में भी प्रबंधन ने एजेंसी व सभी विभागों के विभागाध्यक्ष को सभी कूपन अलग-अलग करने का निर्देश दिया है ताकि पता चल सके कि कितने मरीजों की जांच ठीक तरह से की गयी है.

Next Article

Exit mobile version