अप ब्रह्मपुत्र मेल रद्द, शनिवार की गरीब रथ रविवार को खुलेगी

संवाददाता,भागलपुर. ठंड व कोहरे से ट्रेनों के लेट व रद होने का सिलसिला जारी है. एक महीने में भागलपुर आने वाली व भागलपुर से खुलने वाली कई ट्रेनें रद रही, तो कई ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं. शनिवार को भागलपुर आने वाली अप ब्रह्मपुत्र मेल रद्द रही व दिन के 1.30 बजे भागलपुर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 9:03 PM

संवाददाता,भागलपुर. ठंड व कोहरे से ट्रेनों के लेट व रद होने का सिलसिला जारी है. एक महीने में भागलपुर आने वाली व भागलपुर से खुलने वाली कई ट्रेनें रद रही, तो कई ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं. शनिवार को भागलपुर आने वाली अप ब्रह्मपुत्र मेल रद्द रही व दिन के 1.30 बजे भागलपुर से आनंद बिहार जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस के आनंद बिहार से नहीं आने से यह ट्रेन अब शनिवार की जगह रविवार शाम 7:30 बजे खुलेगी. आनंद बिहार से आने वाली डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस अपने नियत समय दिन के 112:25 बजे से 10 घंटा लेट भागलपुर पहुंचने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version