मांगें नहीं माने, तो कर सकते हैं आत्मदाह

-महादेव सिंह कॉलेज के शिक्षकों ने दी चेतावनी-सेवा स्थायी करने के विज्ञापन स्थगित करने और इपीएफ लागू करने की है मांगफोटो : मनोजवरीय संवाददाता भागलपुरमहादेव सिंह कॉलेज में शिक्षकों का धरना दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा. कॉलेज की टीचर्स कोर कमेटी ने कॉलेज प्रबंधन को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 9:03 PM

-महादेव सिंह कॉलेज के शिक्षकों ने दी चेतावनी-सेवा स्थायी करने के विज्ञापन स्थगित करने और इपीएफ लागू करने की है मांगफोटो : मनोजवरीय संवाददाता भागलपुरमहादेव सिंह कॉलेज में शिक्षकों का धरना दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा. कॉलेज की टीचर्स कोर कमेटी ने कॉलेज प्रबंधन को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गयी, तो शिक्षक आत्मदाह तक कर सकते हैं. उनकी मांगें सेवा स्थायी करने के विज्ञापन स्थगित करने और इपीएफ लागू करने की है.कोर कमेटी के सदस्य विजय कुमार ने बताया कि शिक्षक अपना घर-बार छोड़ कर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हुए हैं. लेकिन कॉलेज प्रबंधन को उनके दुख-दर्द से कोई मतलब नहीं है. शिक्षक भी चैन से नहीं रहेंगे. धरना से नहीं सुना गया, तो प्रदर्शन करेंगे. इसके बाद भूख हड़ताल, फिर आमरण अनशन करेंगे. इससे भी नहीं सुना गया, तो शिक्षक आत्मदाह करेंगे. उन्होंने बताया कि महाविद्यालय कर्मियों को इपीएफ के दायरे में लाने, प्राचार्य व बर्सर को पद से हटाने, शासी निकाय को भंग करने और उसकी जगह एडहॉक कमेटी बनाने, पैसों का लूट बंद करने की मांग को लेकर आंदोलन जारी रहेगा. दूसरी ओर प्राचार्य डॉ केडी प्रभात ने कहा कि नियमानुसार कॉलेज में इपीएफ लागू नहीं हो सकता है. विवि के अनुसार सीपीएफ लागू होगा. सेवा स्थायी करने की जो प्रक्रिया शुरू की गयी है, वह राज्य सरकार का निर्देश है. उन्होंने बताया कि नियम विरुद्ध कोई भी काम नहीं हो सकता.

Next Article

Exit mobile version