भागलपुर की छात्रा ने बाजीमारी
संवाददाता,भागलपुर. भारत सरकार की ओर से आयोजित नेशनल वित्तीय साक्षरता जांच परीक्षा (एनएफएलएटी) में प्लस टू एसएस बालिका विद्यालय नाथनगर की नौवीं की छात्रा सुभी कुमारी ने 97.05 (1376 वां रैंक) प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. जांच परीक्षा में विद्यालय की 30 छात्राओं ने भाग लिया था. इसमें सुभी, अभिलाषा, अंकिता, अर्पिता, साक्षी, चारूलता, मोनीषा, […]
संवाददाता,भागलपुर. भारत सरकार की ओर से आयोजित नेशनल वित्तीय साक्षरता जांच परीक्षा (एनएफएलएटी) में प्लस टू एसएस बालिका विद्यालय नाथनगर की नौवीं की छात्रा सुभी कुमारी ने 97.05 (1376 वां रैंक) प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. जांच परीक्षा में विद्यालय की 30 छात्राओं ने भाग लिया था. इसमें सुभी, अभिलाषा, अंकिता, अर्पिता, साक्षी, चारूलता, मोनीषा, शांभवी, सोनम, श्रेया, सादिका व लक्ष्मी को मेरिट लिस्ट में जगह मिली है. यह जानकारी प्रधानाध्यापिका आभा कुमारी ने दी.