कम वजन व अधिक राशि देने का आरोप

कहलगांव. प्रखंड के ट्रायसम भवन में प्रखंड प्रमुख रानी देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. इसमें 24 दिसंबर को ग्रामसभा में पास हुई योजनाओं को ध्वनि मत से सर्वसम्मति से पारित किया गया. सदस्यों पे मुख्यमंत्री ग्रामोदय विकास योजना की राशि सभी पंचायतों में उपलब्ध कराने की मांग की. सामाजिक, जाति, आर्थिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 10:03 PM

कहलगांव. प्रखंड के ट्रायसम भवन में प्रखंड प्रमुख रानी देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. इसमें 24 दिसंबर को ग्रामसभा में पास हुई योजनाओं को ध्वनि मत से सर्वसम्मति से पारित किया गया. सदस्यों पे मुख्यमंत्री ग्रामोदय विकास योजना की राशि सभी पंचायतों में उपलब्ध कराने की मांग की. सामाजिक, जाति, आर्थिक जनगणना के तहत छूटे हुए घरों की फिर से इंट्री कराने की मांग की. सदस्यों ने डीलरों पर कम वजन देकर अधिक राशि वसूलने का आरोप लगाया. खाद्यान्न व केरोसन की विवरणी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने की मांग की. आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित जांच कर सुधार लाने को कहा. प्रमुख एवं बीडीओ को सप्ताह में दो विद्यालय एवं आंगनबाड़ी का निरीक्षण करने की मांग की. रमजानीपुर के मुखिया दहारू यादव ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय बभनगामा का ढलाई मात्र दो इंच है. उसे तोड़कर पुन: ढलाई कराने की मांग की. कार्यक्रम पदाधिकारी ने ग्रामसभा से प्राप्त पंचायतों की योजना को सदन मे रखा जिसे ध्वनि मत से पारित कर दिया गया. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्यनारायण पंडित, उप प्रमुख विनोद यादव, वीपीआर ओ शंभु प्रसाद सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी रामानुज कुमार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शोभा रानी, पंचायत समिति सदस्य एवं मुखिया उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version