धर्म परिवर्तन मामला : जांच में पहुंचे डीएसपी

– धर्म परिवर्तन करनेवाले लोगों से ली जानकारी- स्वेच्छा से किया धर्म परिवर्तन : पासवान परिवार- हिंदू से ईसाई बना पासवान परिवार संवाददाता, भागलपुर अकबरनगर के पूर्वी टोला स्थित महादलित परिवार द्वारा धर्मांतरण करने के मामले की जांच में शनिवार को डीएसपी विधि व्यवस्था राकेश कुमार ने गांव पहुंचे. उन्होंने धर्मांतरण करनेवाले पासवान परिवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 11:03 PM

– धर्म परिवर्तन करनेवाले लोगों से ली जानकारी- स्वेच्छा से किया धर्म परिवर्तन : पासवान परिवार- हिंदू से ईसाई बना पासवान परिवार संवाददाता, भागलपुर अकबरनगर के पूर्वी टोला स्थित महादलित परिवार द्वारा धर्मांतरण करने के मामले की जांच में शनिवार को डीएसपी विधि व्यवस्था राकेश कुमार ने गांव पहुंचे. उन्होंने धर्मांतरण करनेवाले पासवान परिवार की सदस्य सुजाता कुमारी, रेहान, आशीष आदि से बारी-बारी से मामले की जानकारी ली. सभी ने एक ही स्वर में कहा कि उनलोगों ने अपनी स्वेच्छा से हिंदू धर्म को छोड़ कर ईसाई धर्म कबूल किया है. इसमें किसी का कोई दबाव नहीं है. प्रभु यीशु में उनलोगों की आस्था है. सबसे पहले सुजाता हिंदू से ईसाई बनी. उसके बाद सुजाता के परिवार के अन्य सदस्य. परिवारवालों ने इस बात से इनकार किया कि रेहान ने उन्हें किसी तरह का झांसा देकर धर्म परिवर्तन करवाया है. गांव में वे लोग शांति पूर्वक रह रहे हैं और उनका वहां कोई विरोध भी नहीं है. सुजाता ने बताया कि 2012 में सबसे पहले उसने ईसाई धर्म कबूल किया. उसके बाद परिवार के अन्य सदस्य तीन-चार सालों से इस धर्म में शामिल हुए. सुजाता ने यह भी स्वीकार किया कि पहले वे लोग हिंदू थे.

Next Article

Exit mobile version