भाजपा समृद्ध बिहार, सदस्यता अभियान की बैठक

कहलगांव. जगन्नाथ स्वामी धर्मशाला पुरानी बाजार में नगरध्यक्ष गौतम चौधरी की अध्यक्षता में सदस्यता के लिये कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला को जिला सदस्यता प्रभारी भोला कुमार मंडल, जिला प्रभारी विजय कुमार सिंह, जिला प्रभारी नरेशचंद्र मिश्र, जिला महामंत्री योगेंद्र मंडल, जिला प्रतिनिधि विधान पार्षद प्रो दयानंद चौधरी, पवन यादव, प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 11:03 PM

कहलगांव. जगन्नाथ स्वामी धर्मशाला पुरानी बाजार में नगरध्यक्ष गौतम चौधरी की अध्यक्षता में सदस्यता के लिये कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला को जिला सदस्यता प्रभारी भोला कुमार मंडल, जिला प्रभारी विजय कुमार सिंह, जिला प्रभारी नरेशचंद्र मिश्र, जिला महामंत्री योगेंद्र मंडल, जिला प्रतिनिधि विधान पार्षद प्रो दयानंद चौधरी, पवन यादव, प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, प्रदेश कार्यसमिति मंुगेर प्रभारी अति पिछड़ा वर्ग बद्री प्रसाद मंडल, शिव कुवेर सिंह, ग्रामीण सदस्यता प्रभारी रामकुमार पाठक आदि ने संबोधित किया. कार्यशाला में भाजपा कार्यकर्ता में गुटबाजी दिखी, प्रखंडध्यक्ष ने रामकुमार पाठक को ग्रामीण सदस्यता प्रभारी बनाये जाने का विरोध किया. जिला कमिटी सदस्य पवन चौधरी ने भी असंतोष जाहिर की. जिला से आये नरेशचंद्र मिश्रा ने इसका जवाब देते हुए कहा मेरे ऐसा गुटबाज कोई नहीं है. मेरी गुट है भारतीय जनता पार्टी. विजय सिंह ने कहा सदस्यता अभियान के लिये सभी कार्यकर्ता प्रभारी है. इसमें गुटबाजी की क्या जरूरत. आप सभी प्रभारी है. पार्टी को शसख्त बनाने में योगदान दें. जिला के पदाधिकारी द्वारा मो मुस्तफा उर्फ टुन्नी को ग्रामीण क्षेत्र का उप सदस्यता प्रभारी नियुक्त किया गया जिसका समर्थन जिला मंत्री योगेंद्र मंडल ने की. शिवकुवेर सिंह ने कहा पार्टी के लोग सदस्यता के माध्यम से एकजुट होकर लालकिला पर झंडा फहराया है. बिहार को सशख्त बना झंडा फहराने की बात कही. भोला कुमार मंडल ने कहा इस पार्टी को इतनी बड़ी बनाएं जो विश्व में सबसे बड़ी पार्टी हो. इस अवसर पर विनय मल्लिक, मो मुस्तफा, गणेश चौधरी, मो नवाब, भरत साह, दयानंद झा, हेमंत कुमार मिश्रा, पंकज गुप्ता सहित सैकड़ों शहरी एवं ग्रामीण भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे. कार्यकर्ता में अंदरुनी मतभेद साफ दिखायी दिया.

Next Article

Exit mobile version