12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 260 शिक्षकाें काे 27 से मिलेगा प्रशिक्षण

जिले के 260 शिक्षकाें काे 27 मई से एक जून तक प्रशिक्षण दिया जायेगा. एफएलएन प्रशिक्षण डायट बांका में होगा. डीपीओ एसएसए जमाल मुस्तफा ने कहा कि प्रशिक्षण में जाने बाले शिक्षक 26 मई के शाम तक अपनी उपस्थिति प्रशिक्षण केंद्र में दर्ज करायेंगे.

जिले के 260 शिक्षकाें काे 27 मई से एक जून तक प्रशिक्षण दिया जायेगा. एफएलएन प्रशिक्षण डायट बांका में होगा. डीपीओ एसएसए जमाल मुस्तफा ने कहा कि प्रशिक्षण में जाने बाले शिक्षक 26 मई के शाम तक अपनी उपस्थिति प्रशिक्षण केंद्र में दर्ज करायेंगे. शिक्षकों को प्रशिक्षण में बताया जायेगा कि वे कक्षा का संचालन कैसे करेंगे. कैसे बच्चों से समन्वय बनायेंगे. बच्चों में कौशल विकास को विकसित करना शिक्षक की ही प्राथमिक जिम्मेदारी होती है.

मिशन दक्ष की विशेष परीक्षा अब 28 मई को

जिले के प्रारंभिक स्कूलों में मिशन दक्ष के तहत शिक्षा प्राप्त कर रहे एक लाख से अधिक छात्र-छात्राओं की विशेष परीक्षा अब 28 मई को होगी. पूर्व में परीक्षा 15 मई को होनी थी. इसको लेकर प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने पत्र जारी कर डीइओ को दिशा-निर्देश दिया है. पत्र में कहा गया है कि परीक्षा सुबह 10.30 से दोपहर 1.00 बजे तक होगी. मिशन दक्ष के तहत चयनित छात्र-छात्राओं को एक स्कूल से दूसरे में पहुंचने में परेशानी नहीं हो, इसे लेकर विशेष परीक्षा का संचालन छात्र-छात्राओं के मूल स्कूल में ही किया जायेगा. विशेष परीक्षा में पास करने वाले छात्र-छात्राओं को सामान्य परीक्षा की तरह ही ग्रेड दिया जायेगा. बताया जा रहा है कि विशेष दक्ष परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच प्रखंडों के दो स्कूलों को आपस में संबद्ध कर किया जायेगा. शिक्षक अपने स्कूल के छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच नहीं करेंगे. उत्तर पुस्तिकाओं की जांच व मूल्यांकन पंजी प्रपत्र में 29 व 30 मई तक दर्ज किया जायेगा. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एससीइआरटी द्वारा प्रश्नपत्र उपलब्ध करायेगा. मिशन दक्ष की परीक्षा में क्लास तीन, चार, छह व सात के चयनित छात्र-छात्राएं ही शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें