मारपीट में घायल की मौत
भागलपुर : मारपीट में जख्मी शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी भद्दो तांती (70) की इलाज के दौरान मौत हो गयी. वे जेएलएनएमसीएच में भरती थे. सरकारी चापाकल में पानी भरने को लेकर गांव के हीरा तांती ने भद्दो व उनके पुत्र के साथ मारपीट की थी. भद्दो की स्थिति नाजुक देख कहलगांव में […]
भागलपुर : मारपीट में जख्मी शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी भद्दो तांती (70) की इलाज के दौरान मौत हो गयी. वे जेएलएनएमसीएच में भरती थे. सरकारी चापाकल में पानी भरने को लेकर गांव के हीरा तांती ने भद्दो व उनके पुत्र के साथ मारपीट की थी. भद्दो की स्थिति नाजुक देख कहलगांव में जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया था, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. मौत के बाद मारपीट का यह मामला हत्या में बदल जायेगा.